गुमशुदा की तलाश
खटीमा ग्राम जंगल जोगीठेर( नानकसागर कालोनी), तहसील खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर निवासी इकबाल अहमद की बड़ी बहन बेबी नाज उम्र लगभग 55 वर्ष जो मानसिक रूप से बीमार है, 17-06-2024 की शाम 4 बजे से नानकमत्ता बैंक आफ बड़ौदा के पास से कहीं रास्ता भटक गई है।
हुलिया निम्नप्रकार है- बेबी नाज 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय तुफैल अहमद, मानसिक रूप से अस्वस्थ, लंबाई लगभग साढ़े पांच फीट, दुबला पतला चेहरा और शरीर, रंग सांवला, शरीर पर हरे रंग का कुर्ता, सलवार गुलाबी, दुपट्टा हरा गुलाबी, स्वेटर पीछे से ब्लेक, आस्तीन ब्लेक, आगे का हिस्सा क्रीम कलर की धारी, पैर में चप्पल, मोज़ा क्रीम कलर, बालों में दो चिमटी, रबर बैंड नीला, गले में माला, हाथ में पीले रंग का थैला, आगे का दात बाहर को निकले हुए है। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल पाया है। इसकी सूचना नानक सागर कॉलोनी पुलिस चौकी को भी दे दी गई। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि उक्त महिला कहीं भी मिल जाए या दिख जाए तो कृपया इस नंबर पर सूचित करने का कष्ट करें- 9027771439,
9917451300

_edited.jpg)
.png)